Gorakhpur News:गोरखपुर के नंदानगर क्रॉसिंग पर डेढ़ घंटे तक आवागमन रहा ठप, नहीं मिल रहा था सिग्नल – Traffic Remained Stalled For One And A Half Hours At Nanda Nagar Crossing In Gorakhpur

Published by admin on


Traffic remained stalled for one and a half hours at Nanda Nagar crossing in Gorakhpur

रेलवे क्रासिंग।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


कुशीनगर रोड स्थित नंदानगर क्राॅसिंग पर रविवार को सिग्नल में गड़बड़ी के चलते डेढ़ घंटे तक आवागमन ठप रहा। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे क्राॅसिंग बंद होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।

दरअसल, रेल लाइन के सिग्नल सिस्टम में दिक्क्त के चलते ऐसी नौबत आई। क्राॅसिंग बंद होने के बाद भी सिग्नल नहीं मिलने के चलते ट्रैक पर एक मालगाड़ी करीब 40 मिनट तक रुकी रही। इस दौरान छोटी गाड़ियां तो निकल जा रही थीं, लेकिन बस-ट्रक आदि फंसे हुए थे।

गोरखपुर-कुशीनगर मुख्य मार्ग स्थित नंदानगर क्राॅसिंग पर छोटी गाड़ियों के लिए दो अंडरपास हैं, लेकिन बड़ी गाड़ियाें को क्राॅसिंग पार करना पड़ता है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे मालगाड़ी जाने के लिए क्राॅसिंग बंद किया गया, लेकिन सिग्नल नहीं मिल रहा था। इस वजह से दिक्कत आई। उधर क्राॅसिंग बंद होने के चलते दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी।

इसे भी पढ़ें: फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज की जांच को बंगाल जाएगी गोरखपुर पुलिस, 800 छात्रों के साथ हुई जालसाजी

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *