Hamirpur:अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज हुआ जज पर जानलेवा हमले का मुकदमा, बार एसोसिएशन ने सदस्यता से किया निलंबित – Case Registered Against Advocate In Hamirpur For Murderous Attack On Judge

Published by admin on


Case registered against advocate in Hamirpur for murderous attack on judge

Prayagraj News : मुकदमा दर्ज।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


हमीरपुर जिला न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय ने सदर कोतवाली में एक अधिवक्ता के खिलाफ गाली-गलौज कर जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, अधिवक्ता द्वारा जज से किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर इसकी निंदा करते हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता को सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय सुदेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार सुबह वह अपनी कार से न्यायालय जा रहे थे, तभी गेट नंबर दो के पास अधिवक्ता रामदास सविता ने कार के सामने अपनी बाइक लगा दी। साथ ही कार का दरवाजा खोलकर उनकी कालर पकड़ ली और गाली-गलौज करने लगे। साथ ही धमकी देते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। 

कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि न्यायाधीश की तहरीर पर गाली-गलौज कर जानमाल की धमकी देने व जानलेवा हमला समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री देवी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मामले को लेकर एसोसिएशन की तत्काल आपातकालीन बैठक बुलाई गई। जिसमें सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास कर अधिवक्ता रामदास सविता द्वारा न्यायाधीश से किए गए अभद्र व्यवहार की निंदा की गई। साथ ही रामदास सविता को एसोसिएशन की सदस्या से निलंबित किया गया है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *