Hathras News:आपूर्ति विभाग ने मारा छापा, दुकान से पकड़ा गया गैस सिलिंडरों का जखीरा – A Cache Of Gas Cylinders Seized From The Shop

Published by admin on


A cache of gas cylinders seized from the shop

दुकान से मिले सिलिंडर
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस के सहपऊ में आपूर्ति विभाग ने कस्बा के पुराना थाना बाजार में एक दुकानदार की दुकान में 31 अक्तूबर देर शाम छापा मारकर गैस सिलिंडरों का जखीरा पकड़ लिया । दुकानदार काफी दिनों से गैस सिलिंडरों की आपूर्ति करता था । 

दुकानदार के यहां छापा मारने की खबर पूरे बाजार में आग की तरह फैल गई । धीरे-धीरे वहां पर दुकानदार एवं भीड़ जमा हो गई । उस दुकानदार के पास इण्डेन गैस, भारत गैस एवं एलपी गैस के सिलिंडर काफी संख्या में पाए गए । आपूर्ति विभाग तीनों गैस एजेंसियों पर जाकर उनकी जांच पडताल में लगा हुआ है । समाचार लिखे जाने तक विभाग ने कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी है। 

कस्बा सहपऊ के एक दुकानदार के यहां पर छापा मारकर तीन गैस एजेंसियों के सिलिंडर पकड़े गए हैं । अभी उन गैस एजेंसियों पर जाकर उनके यहां पर सिलिंडरों की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच करने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। – रोहित कुमार आपूर्ति निरीक्षक सादाबाद

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *