Hathras News:खरीदारी कर लौट रहे बाइक सवार दंपती को कैंटर ने मारी टक्कर, पति की मौत और पत्नी घायल – Canter Hits Bike Riding Couple, Husband Dies

Published by admin on


Canter hits bike riding couple, husband dies

सड़क दुर्घटना में मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस में कोतवाली हसायन क्षेत्र के सिकतरा रोड पर कैंटर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दंपती को उपचार के लिए सीएचसी हसायन लाया गया। वहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव सिकतरा निवासी 53 वर्षीय पदम सिंह 21 नवंबर को अपनी पत्नी सरला देवी के साथ बाइक से हसायन आए थे।  दोनों हसायन से खरीदारी कर गांव लौट रहे थे। इस बीच सिकतरा मार्ग पर कैंटर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

क्षेत्रीय लोगों ने दोनों को उपचार के लिए सीएचसी हसायन पहुंचाया। वहां पदम सिंह को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। घायल सरला देवी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *