Hathras News:दाऊजी मेले को प्रांतीय घोषित करने की अधिसूचना जारी, हाथरस वासियों में खुशी की लहर – Notification Issued To Declare Dauji Fair Of Hathras As Provincial

Published by admin on


Notification issued to declare Dauji fair of Hathras as provincial

हाथरस का दाऊजी मेला
– फोटो : संवाद

विस्तार


कैबिनेट की बैठक में बृज क्षेत्र के लक्खी मेला श्रीदाऊजी महाराज को प्रांतीय घोषित किए जाने के संबंध में 17 नवंबर को नगर विकास अनुभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के बाद क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

मेला श्री दाऊजी महाराज को प्रांतीय मेला घोषित कराने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। जनप्रतिनिधियों ने भी इस दिशा में प्रयास किए थे। नौ नवंबर को अयोध्या में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मेले को प्रांतीय घोषित किए जाने पर मोहर लगाई गई। 17 नवंबर को इस मेले के प्रांतीय मेला घोषित करने के लिएनगर विकास अनुभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने अधिसूचना जारी की है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *