Hathras News:मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं 18 साल के युवा, 27 अक्तूबर से होगा यह – 18 Year Old Youth Can Get Their Names Added To The Voter List

Published by admin on


18 year old youth can get their names added to the voter list

मतदाता सूची
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हाथरस में सासनी तहसील के सभागार में 26 अक्तूबर को एसडीएम लवगीत कौर ने बीएलओ को 27 अक्तूबर से शुरू हुए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य घर-घर जाकर कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक अभियान में उन सभी युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए, जिनकी आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है।

एसडीएम ने बीएलओ को कार्य के प्रति गंभीर रहने, फार्म-छह के माध्यम से नए नाम जोड़ने और मृतकों और विस्थापितों के नाम मतदाता सूची से बाहर करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर चलाए जाने वाले अभियान में जो मतदाता घर पर नहीं मिलते हैं, उनका भी सत्यापन किया जाना जरूरी है।

एसडीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने और तहसील से उपलब्ध दिशा-निर्देशों के आधार पर ही बिंदुवार पुनरीक्षण करने की सलाह दी। तहसीलदार अनिल कुमार और बीआरसी शमीउज्जमा ने बीएलओ से पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लेने, समय सीमा के अंदर पुनरीक्षण का कार्य पूरा करने को कहा। 

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *