Honour Killing In Auraiya:शादीशुदा महिला से था अफेयर, प्रेमी और पति में थी रंजिश, दंपती ने दी खौफनाक मौत – Young Man Strangled To Death During Love Affair, Murder Accused Couple Arrested


auraiya murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरैया जिले के तालेपुर गांव में बहन के घर गए सागर कुमार यादव पुत्र सोनेशंकर निवासी किशनपुर की मड़ैया की हत्या का मामला ऑनर किलिंग का है। शव की शिनाख्त होते हुए पूरा मामला दो घंटे में साफ हो गया। शिनाख्त होते ही घटना की परतें खुलने लगी। ग्रामीणों व परिजनों ने बताया कि एक साल पहले गुलशन से सागर की नजदीकी हुई। सागर उसे अपने साथ भी ले गया। कुछ दिन बाद छोड़ गया।
हत्या की वजह गुलशन के पति रहीश व सागर के बीच रंजिश रही। पत्नी की दूसरे नजदीकी रहीश को रास न आई। 28 अक्तूबर को तो हद ही पार हो गई। सागर शराब पीकर गुलशन के पास जा पहुंचा। सम्मान के साथ हो रहे खिलवाड़ ने रहीश को झकझोरा तो हथौड़े से सागर को पीटना शुरू कर दिया। बता दें कि सागर शादीशुदा है। गुलशन के एक दो साल की बेटी है।
0 Comments