Karwachauth:करवाचौथ कल, पूरे महीने शुभ संयोग और पर्वों की रहेगी धूम, राशि परिवर्तन को लेकर भी खास है महीना – Karwa Chauth 2023 Date: Festivals Of Month November Diwali Chath Shubh Yog Rashi Parivartan


करवाचौथ के लिए गृहणियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नवंबर की शुरुआत करवाचौथ से हो रही है। इस महीने के अंत तक शुभ संयोग और त्योहार की धूम रहेगी। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी एक नवंबर को है और इसी दिन करवाचौथ मनाया जाएगा। इस व्रत-पर्व के दिन सर्वार्थ सिद्धि और शिव योग का मान मिल रहा है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, नवंबर का आखिरी दिन भी त्योहार के नाम रहेगा। 30 नवंबर को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी।
ये योग हैं खास
कार्य सिद्धि योगः 1,2,3,5,11,13,18,23,24,27,29,30 नवंबर
अमृत सिद्धि योगः 24 नवंबर
पुष्य अमृत योगः 05 नवंबर
द्विपुष्कर योगः 19 नवंबर 28 नवंबर
ये भी पढ़ें – राहत की खबर: यूपी में नहीं बढ़ेंगी बिजली कनेक्शन और सामग्री की दरें, विद्युत नियामक आयोग का फैसला
ये भी पढ़ें – अखिलेश की पीडीए साइकिल यात्रा: पीडीए के ‘ए’ में छिपी है सपा की राजनीति, मुस्लिम वोटर को समेटकर रखने की चुनौती
ऐसे सजेगी त्योहारों की रंगोली
पर्व – तारीख
करवाचौथ – 01
अहोई अष्टमी – 05
रमा एकादशी – 09
काली चतुर्दशी – 11
दीपावली – 12
कार्तिक अमावस्या – 13
यम द्वितीया – 14
विनायक चतुर्थी – 16
लाभ पंचमी – 18
छठ पूजन – 19
गोपाष्टमी – 20
अक्षय नवमी – 21
देवोत्थान एकादशी – 23
बैकुंठ चतुर्दशी – 25
देव दीपावली – 26
कार्तिक पूर्णिमा – 27
संकष्टी चतुर्थी – 30 (ब्योरा ज्योतिषाचार्य धीरेन्द्र पांडेय, वैदिक ज्योतिष शोध परिषद के अध्यक्ष महामहोपाध्याय डॉ. आदित्य पांडेय, एस्ट्रो निधि मिश्रा, डॉ. अश्विनी पांडेय और एसएस नागपाल से बातचीत के आधार पर)
राशि परिवर्तन को लेकर भी खास है महीना
ग्रहों की राशि परिवर्तन को लेकर भी नवंबर बहुत खास रहने वाला है। डॉ. आदित्य पांडे व एस्ट्रो निधि मिश्रा के मुताबिक, 30 अक्तूबर से चांडाल योग समाप्त हो गया। इस अवधि में गुरु राहु-केतु से मुक्त हो गए। यह हर किसी को राहत देगा। अंगारक योग भी समाप्त हो गया, यानी युद्ध से शांति की ओर स्थितियां बढ़ेंगी। इसी के साथ चार नवंबर को शनि मार्गी हो रहे हैं।
0 Comments