Kasganj:दिनभर करवाचौथ का व्रत रखकर पति के दीर्घायु होने की कामना की, रात को आया साइलेंट अटैक; छोड़ गई दुनिया – Woman Kept Karva Chauth Fast For Whole Day And Died Due To Silent Attack At Night In Kasganj

Published by admin on


woman kept Karva Chauth fast for whole day and died due to silent attack at night In Kasganj

kasganj news: जमनेश माहेश्वरी का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज में बीती रात एक महिला ने पूरे दिन की पति दीर्घायु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। रात में साइलेंट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई। घरवालों ने देखा तो चीख पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। लोग परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।  

नदरई गेट गांधी मूर्ति क्षेत्र निवासी सतीश चंद्र माहेश्वरी गल्ला कारोबारी हैं। उनकी पत्नी जमुनेश माहेश्वरी (74) ने करवाचौथ पर अपने पति की दीर्घायु के लिए उपवास रखा। पर्व के लिए दिन भर तैयारियां की। सायं के समय अपने को सुहागिन की तरह से सजाया। रात्रि लगभग 8:30 बजे जब चंद्र देव ने दर्शन दिए तो चंद्रमा को अर्ध्य देकर पूजा अर्चना की। 

यह भी पढ़ेंः- UP: पशु पालक को बंधक बनाकर गाय के साथ किया कुकर्म, इसके बाद दिखाई क्रूरता… और किया ऐसा कि देखकर दहल गया दिल

पति ने उनके मनपसंद व्यंजन खिलाकर उपवास खुलवाया। पति को भी क्या पता था कि वह अपनी पत्नी को अपने हाथ से अंतिम निवाला खिला रहे हैं। रात को लगभग डेढ़ बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उनको साइलेंट अटैक आ गया। तबीयत बिगड़ने की जानकारी पति को दी। 

यह भी पढ़ेंः- UP: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, साथ में की पूजा; साजन ने पानी पिलाकर खुलवाया उपवास

इसके बाद पति व अन्य परिजन भी जाग गए। उनको तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया। लेकिन रास्ते में उन्होंने अपने पति की बाहों में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। जब इसकी जानकारी उनके नाते रिश्तेदार, परिचितों आदि को हुई तो काफी संख्या में लोग उनके घर पर एकत्रित हो गए।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *