Lakhimpur Kheri:ट्रक की टक्कर से दंपती समेत तीन लोगों की मौत, एक अन्य घायल; बाइक पर सवार थे चारों – Three Including Husband Wife Killed In Collision Between Truck And Bike In Lakhimpur Kheri

Published by admin on


Three including husband wife killed in collision between truck and bike in lakhimpur kheri

सांकेतिक तस्वीर



विस्तार


लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में ढखेरवा-धौरहरा रोड पर लालजीपुरवा के पास रविवार देर शाम ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक को पुलिस ने सीएचसी धौरहरा पहुंचाया।

धौरहरा के देवमुनिया में रहने वाला छोटू साहनी घाघरा घाट जरवल रोड निवासी जयहिंद, उसकी पत्नी अंजली उर्फ किरन और टीकादासपुरवा निवासी विजयराज के साथ बाइक से धौरहरा की ओर से जा रहा था। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। 

लालजीपुरवा के पास हुआ हादसा 

रविवार शाम करीब सात बजे धौरहरा-ढखेरवा मार्ग पर लालजीपुरवा के पास ढखेरवा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जयहिंद (24), अंजली उर्फ किरन व विजयराज की मौत हो गई। छोटू साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *