Lucknow :गोमती रिवर फ्रंट पर आमीन ने रिहान का दीदार करने के बाद खोला व्रत, एक ही छत के नीचे अल्लाह और भगवान – Karva Chauth 2023 Ameen Breaks His Fast After Seeing Rihan On Gomti River Front Lucknow

Published by admin on


Karva Chauth 2023 Ameen breaks his fast after seeing Rihan on Gomti River Front lucknow

रिहान और आमीन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चांद छुपा बादल में शरमा के मेरी जाना, आ जा रे आ जा चंदा, जब तक तू ना आएगा सजना के चेहरे को देखने ये मन तरसा जाएगा…हम दिल दे चुके सनम फिल्म का यह गाना करवा चौथ व्रत रखने वाली सुहागिनों की जुबां पर बुधवार को देर शाम सिर चढ़कर बोल रहा था। उनके दिल की यह इच्छा रात 8.41 बजे चांद निकलने पर पूरी हुई। इस दौरान उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने चांद का दीदार करने के बाद अपने जीवन साथी का दीदार किया। लखनऊ में रिवर फ्रंट गोमती नगर पुल के ऊपर रिहान और आमीन ने भी अपना करवा चौथ का व्रत खोला। व्रत खोलने के साथ ही आमीन ने रिहान की लंबी उम्र की दुआ मांगी।

उत्तरांखड महापरिषद से जुड़ी करुणा पांडेय ने बताया कि वह और उनके पति दोनों ने एक-दूसरे के लिए व्रत रखा है। उनके यहां सरगी से व्रत खोला जाता है। साथ ही सुबह सास को तमाम तोहफे देकर व्रत शुरु किया जाता है। शिव पार्वती की पूजा विशेष रूप से होती है। रात में पूरे परिवार को तोहफे दिए जाते हैं।

आम्रपाली अवध अपार्टमेंट में शिवजी के मंदिर में सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की गई। ममता झा ने बताया कि वैसे तो कहीं भी पूजा अर्चना का लाभ मिलता है लेकिन शिवजी के मंदिर में पूजा कर हमारा विश्वास और भी प्रबल होता है। सुहाग की लंबी उम्र के लिए हम सबने विशेष आरती भी की।

मेट्रो सिटी अपार्टमेंट की रहने वाली बब्बी शर्मा ने बताया कि वह 22 साल से जावेद अख्तर के लिए व्रत रख रही हैं। कॉलेज के टाइम में ही जावेद उनको अच्छे लगने लगे और उन्होंने दो परिवारों की बिना सहमति के ही जावेद को अपना जीवनसाथी बना लिया। हालांकि बाद में दोनों परिवारों ने सहमति बना ली। वह जावेद के लिए 22 सालों से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार व्रत रखती आ रही है। बताया कि दोनों ही उद्यमी हैं।

बीबीडी ग्रीन के सनब्रीज-1 अपार्टमेंट में सामूहिक रूप से महिलाओं ने पूजन-अर्चन किया। यहां महिलाओंं ने कई दिन पूर्व से तैयारियां शुरु कर दी थीं। विकास व पूजा माहेश्वरी, अरुण व अर्चना व्यास, दीपक व रश्मि पांडेय, अरविंद व कल्पना चौधरी, प्रगति व ब्रजेश पांडेय आदि शामिल हुए। शिल्पा गांधी परिवार की ओर से घर पर करवाचौथ पूजा का आयोजन किया गया। मिकाशा का पहला करवा पूजन था। मिंटी, तनु ,गीता ,राशी और कई अन्य महिलाएं पूजन में शामिल हुईं।

जेल में बंद महिला कैदियों ने रखा व्रत

जिला जेल में बंद सुहागिन महिला कैदियों ने भी बुधवार को करवाचौथ का व्रत रखा और पूजा कर पति की लंबी आयु का वर मांगा। जिला जेल के जेलर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला बैरक में निरुद्ध 58 महिला कैदियों ने व्रत रखा था। इनमें से 28 महिलाएं ऐसी हैं जिनके पति भी उनके साथ जेल की अन्य बैरकों में हैं। लिहाज़ा इन महिला कैदियो ने जेल में बंद पतियों के साथ ही चांद देखकर व्रत खोला। इसके अलावा 30 अन्य महिलाओं ने भी जेल में रहकर पति की लंबी आयु की दुआ मांगी। महिला डिप्टी जेलर अंशू मलिक ने बताया कि परिवारीजनों ने करवाचौथ पर पहले ही मुलाकात के दौरान करवा समेत अन्य पूजन सामग्री जेल पहुंचा दी थी। 

केंद्रीय मंत्री ने विधायक पत्नी संग मनाया करवाचौथ

केंद्रीय मंत्री व सांसद कौशल किशोर ने पत्नी विधायक जय देवी कौशल को चांद की पूजा के बाद पानी पिलाकर व्रत का पारण कराया। वहीं दोनों के दिवंगत पुत्र स्व. आकाश किशोर की पत्नी श्वेता ने भी व्रत रखा। उनके बेटे आकाश की नशे की वजह से मौत हो गई थी, श्वेता का संकल्प है कि जब तक देश में नशा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक वह करवाचौथ का व्रत रखती रहेगी।

 

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *