Moradabad:अपने ही वाहन के नीचे दबकर मासूम की मौत, अन्य बच्चों ने मचाया शोर तो चला पता.. परिजनों में कोहराम – Moradabad: Innocent Died After Being Crushed Under Own Vehicle, Know Only When Other Children Made Noise

Published by admin on


Moradabad: Innocent died after being crushed under own vehicle, know only when other children made noise

अपने ही वाहन की चपेट में आने से शुभ की जान चली गई
– फोटो : संवाद

विस्तार


बच्चों के संग खेल रहा बालक शुभ (6) खेल-खेल में अपने ही ट्रिपलर के नीचे आ गया। जिससे उसके नीचे दबकर बालक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने इसे एक हादसा मानकर बिना किसी कानूनी कार्रवाई बालक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कांठ थाना क्षेत्र के गांव मुख्त्यारपुर नवादा के रहने वाले सुरेश कुमार उर्फ बबलू का छह साल का बेटा शुभ मंगलवार की देर शाम अन्य बच्चों के संग खेल रहा था।

खेल खेल में अचानक सुरेश का खुद का ही ट्रिपलर जो खड़ा हुआ था आगे की ओर फिसल गया। जिससे बालक शुभ उसके के नीचे दब गया। संग में खेल रहे अन्य बच्चों ने जब शोर मचाया तो परिजन व आसपास के लोग दौड़ पहुंचे और बालक को ट्रिपलर के नीचे से निकालकर इलाज के लिए चिकित्सक के यहां लेकर आए।

जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को घर ले गए। उन्होंने इसे एक हादसा मानकर बुधवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शुभ अपनी बड़ी बहन रितिका का इकलौता भाई था। उसकी मौत से घर में भैया दूज के त्योहार की खुशियां गम में बदल गई।

शुभ की मौत से उसकी मां अंजना, पिता सुरेश कुमार, बहन रितिका आदि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान फुरकान अहमद, पूर्व प्रधान नीरज विश्नोई सहित ग्रामीणों ने दुखी परिजनों को ढंढस बंधाया है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *