Mp Election:अलीगढ़ से गए चार बसों में 160 होमगार्ड, मप्र चुनाव में देंगे ड्यूटी – 160 Home Guards In Four Buses Left From Aligarh For Madhya Pradesh Elections

Published by admin on


160 home guards in four buses left from Aligarh for Madhya Pradesh elections

अलीगढ़ कमिश्नर हरी झंडी दिखाकर होमगार्डस की बस को रवाना करते हुए
– फोटो : सूचना विभाग

विस्तार


मध्य प्रदेश चुनाव में 13 नवंबर को अलीगढ़ से 160 होमगार्ड चार बसों के जरिये रवाना हुए। मंडलायुक्त रविंद्र ने कमिश्नरी कार्यालय से बसों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने दुर्घटना में मृत होमगार्ड विजेंद्र सिंह की पत्नी जगनेश देवी को 30 लाख की सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया।

मृत होमगार्ड विजेंद्र सिंह की पत्नी जगनेश देवी को 30 लाख की सहायता राशि का चेक

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर से विधानसभा चुनाव हैं। होमगार्ड की रवानगी से पूर्व मंडल आयुक्त ने सभी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए शपथ दिलाई। डिवीजनल कमांडेंट संदीप सिंह ने बताया कि प्रदेश से 16000 जवान एवं अलीगढ़ मंडल से 680 होमगार्ड मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इसके लिए संबंधित जिला कमांडेंट द्वारा अच्छे रिकार्ड वाले होमगार्ड्स का सिलेक्शन कर उन्हें मध्य प्रदेश जाने के लिए तैयार किया गया है। 

शपथ लेते होमगार्डस

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश चुनाव संपन्न करने के लिए युवा गृह रक्षकों का चयन कर विधानसभा चुनाव के लिए भेजा जा रहा है। मध्य प्रदेश पहुंचने पर हमारे होमगार्ड्स वहां के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सामान्य निर्वाचन 2023 में अपना अहम योगदान देंगे। अलीगढ़ से 160, हाथरस से 120, एटा से 200 और कासगंज से 320 जवान मध्य प्रदेश भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान यदि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो संबंधित होमगार्ड के आश्रित को बीमा कवर का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *