Nepal Earthquake:128 से ज्यादा की मौत… 140 से अधिक घायल; एक घंटे के अंतराल में चार बार आया भूकंप – Earthquake In Nepal Death Toll In Nepal Earthquake Rises Earthquake Occurred Four Times In A Span Of One Hour

Published by admin on


Earthquake In Nepal Death toll in Nepal earthquake rises Earthquake occurred four times in a span of one hour

Earthquake In Nepal
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


Earthquake In Nepal: नेपाल में  शुक्रवार रात आए भूकंप से अकेले जाजरकोट में ही 92 लोगों की मौत हो गई। नेपाल पुलिस के केंद्रीय प्रवक्ता, डीआइजी कुवेर कठायत ने  बताया, 55 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि भूकंप से भारी जनहानि की सूचना मिलने के बाद रात एक बजे चौरजाहरी बेस कैंप से पुलिस टीम को रवाना किया गया। 

प्रवक्ता कठायत ने कहा कि 4 बजे सुरखेत से एक बचाव दल तैनात किया गया है, मेडिकल टीम और आपदा प्रबंधन टीम भी स्टैंडबाय पर रखा गया था। रुकुम वेस्ट में आए भूकंप में 36 लोगों की मौत हो गई। प्रवक्ता ने कहा कि 85 लोग घायल हैं। 

इसके साथ ही भूकंप से मरने वालों की संख्या 128 तक पहुंच गई है। कुल 140 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

पीएम प्रचंड भी पहुच रहे घटनास्थल 

भूकंप से हुए नुकसान की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल घटनास्थल पहुंचे हैं। भूकंप से यहां जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। उनके सचिवालय के मुताबिक, खोज, बचाव और उपचार व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री समेत स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम भी मौके पर है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *