Orai:मामा ने भांजे की फावड़े से काटकर की हत्या, पत्नी से अवैध संबंध का था शक, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस – Uncle Murdered Nephew By Cutting Him With A Shovel, There Was Suspicion Of Illicit Relationship With His Wife

Published by admin on


Uncle murdered nephew by cutting him with a shovel, there was suspicion of illicit relationship with his wife

हत्या की जानकारी देती पिंकी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उरई में पत्नी से अवैध संबंध के शक में मामा ने अपने भांजे की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। आरोपी की पुत्री ने जब उसे वारदात करते हुए देखा तो शोर मचाया, जिससे आरोपी मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की पुत्री के तहरीर पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर दी है।

औरैया जिले के दौलतपुर निवासी सुनील कुशवाहा अपने मामा बीर सिंह  निवासी कुआं खेड़ा थाना कदौरा आया था। देर रात लगभग 11 बजे सुनील व वीर सिंह मकान के बाहर डले तख्त पर लेट गए और बाकी परिजन घर के अंदर सो गए। रात लगभग 12 बजे सुनील के चीखने की आवाज आई।

बड़ी पुत्री दीवार फांद कर बाहर आई, तो देखा की उसका पिता सुनील पर फावड़े से मार रहा है। उसने शोर मचाया, तो पिता भाग गया। रात को ही तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लहूलुहान सुनील को सीएचसी ले कर आई, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *