Rampur:शाहबाद में अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को रौंदा, दो बहनों की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल – Rampur: Uncontrolled Car Crushed Bike Riders In Shahbad, Two Sisters Died, Son Seriously Injured.

Published by admin on


Rampur: Uncontrolled car crushed bike riders in Shahbad, two sisters died, son seriously injured.

शाहबाद में हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : संवाद

विस्तार


रामपुर के शाहबाद इलाके में कार सवार ने बाइक को रौंद दिया। इसमें बाइक सवार दो बहनों की मौत हो गई जबकि भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। तीनों बाइक सवार किसी परिजन को देखने के लिए अस्पताल गए थे। 

भगवंतपुर गांव निवासी जोगराज की पत्नी सोमवती (51) और उनकी बहन बदायूं जिले के थाना बिसौली क्षेत्र के छिचौली गांव निवासी राजेंद्र की पत्नी गोमती (55) और सोमवती का बेटा धर्मवीर बाइक से शाहबाद से वापस गांव जा रहे थे। रविवार देर शाम बरेली-आंवला रोड पर ईको कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें दोनों ममेरी और फुफेरी बहनों की मौत हो गई।

धर्मवीर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए है। ईको गाड़ी और उसमें सवार लोगों को पकड़ लिया है। अचानक हादसे के बाद से दो परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सोमवती के पति जोगराज सिंह ने बताया कि गोमती और उनके रिश्तेदार शाहबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। तीनों बाइक से उन्हें देखने के लिए आए थे।

शाहबाद से लौटते समय यह हादसा हुआ है। हादसा इतना खतरनाक था कि खेतों में काम कर रहे लोग और राहगीर दौड़ पड़े। घटना स्थल पर ही ईको गाड़ी और उसमें सवार लोगों को पकड़ लिया गया। अचानक हादसे के बाद से दो परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। त्योहार पर खुशियां काफूर हो गई।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *