Ravan Dahan:अग्निबाण लगते ही धू-धू कर जला दशानन का पुतला, श्रीराम के लगे जयकारे – Ravan Dahan In Hathras


हाथरस में रावण दहन
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस शहर में सार्वजनिक धार्मिक सभा के बैनर तले चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव के तहत 24 अक्तूबर को विजयदशमी के मौके पर रावण के पुतले का दहन किया गया। इससे पूर्व शहर में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें काली और भैरव के स्वरूप प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान जी महाराज सहित वानर सेना रथों में सवार होकर चल रही थी। जगह-जगह लोगों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान जी महाराज की आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
आगरा रोड स्थित एमजी पॉलीटेक्निक के क्रीड़ा मैदान पर बुराई रूपी रावण के पुतले का दहन देखने के लिए शहर के अलावा दूर-दराज के गांवों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। भगवान श्रीराम, लक्ष्मणजी, हनुमान जी महाराज वानर सेना सहित धूमधाम के साथ यहां पहुंचे। भगवान श्रीराम जी, लक्ष्मण, हनुमान जी व काली मैया के स्वरूप ने रावण के पुतले की परिक्रमा लगाई। परिक्रमा पूरी होने के बाद भगवान श्रीराम ने रावण के पुतले को अग्निबाण मारा। अग्निबाण लगते ही रावण का पुतला धूं-धूंकर जलने लगा। रावण के पुतले में लगी आतिशबाजी देखने लायक थी। काफी देर तक आतिशबाजी भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही। रावण का पुतला जलते ही चारों और भगवान श्रीराम की जय-जयकार होने लगी। एकाएक भीड़ रावण के पुतल में लगी लकड़ियों को लूटने के लिए भागी, लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को रोक दिया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर सार्वजनिक धार्मिक सभा के अध्यक्ष रामबहादुर यादव उर्फ भोला पहलवान, संयोजक डॉ. अविन शर्मा, प्रबंधक पवन गौतम, मंत्री कैलाश चंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमित यादव, निरीक्षक पंकज यादव, मोनू गौतम, गोपाल गौतम, गोपाली पहलवान, सचिन माहेश्वरी, सिद्धार्थ बांठिया, विनय माहेश्वरी, उपाध्यक्ष मुकेश गौतम, रामअवतार यादव, पंकज चौधरी, दिनेश यादव, संजू चौधरी, गौरव यादव, कुशाग्र यादव, रोहित शर्मा, देश दीपक रावत, सत्यप्रकाश रंगीला, गोविंद राम शर्मा, विजय माथुर, बलराम यादव, संजीव पंडित, अमित अग्रवाल, योगेश टालीवाल, दीपक गर्ग, हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments