Train Accident:नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग, 250 लोग प्रभावित; झुलसे लोगों से मिलने पहुंचे डीएम – Fire In General Coach Of New Delhi-darbhanga Express In Etawah


नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। ताजा जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के तीन कोच में आग लगी थी। फिलहाल, हालात पर काबू पा लिया गया है। ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगी थी। ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी थी। जिसके बाद रात 8:18 बजे ट्रेन को बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी। फिलहाल, कानपुर में तीन कोच को जोड़ा जाएगा। हादसे में 200 से 250 लोग प्रभावित हुए हैं।
इटावा ट्रेन हादसे पर एसएसपी का बयान
इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन की 3 बोगियों में आग लगी थी। मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं है। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
#WATCH | Sanjay Kumar, SSP, Etawah says, ” 3 bogies of the train caught fire…as per the current report, fire has been doused completely…there are no reports of casualties so far…arrangements are being made for the passengers so that they can reach their destinations…exact… https://t.co/eecQ4mbfZz pic.twitter.com/hyWBnUn64P
— ANI (@ANI) November 15, 2023
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे डीएम
इटावा के सराय भोपत रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग में घायलों से मिलने के लिए इटावा के डीएम अवनीश राय जिला अस्पताल पहुंचे।
#WATCH | Etawah, Uttar Pradesh: Etawah DM Avnish Rai visits the district hospital to meet the injured in the fire that broke out in the Delhi-Darbhanga Express at Sarai Bhopat railway station. pic.twitter.com/B5ldjU7FbD
— ANI (@ANI) November 15, 2023
घटना के बाद की तुरंत जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक, एस एक और एस दो कोच में आग लगी। आग लगने के बाद कोच में भगदड़ मच गई। इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है। सूचना पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। आग की चपेट में आने से आठ लोग झुलस गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छठ पर घर जाने वालों की थी भीड़
मिली जानकारी के मुताबिक, छठ पूजा के चलते कोचों में यात्रियों की भारी भीड़ थी। आग लगने की वजह से सैकड़ों यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। शताब्दी एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रसे समेत कई ट्रेनें लूप पर खड़ी हुई हैं।
#WATCH | While train number 02570 Darbhanga Clone Special was passing through Sarai Bhopat Railway station in Uttar Pradesh, the station master immediately stopped the train after seeing smoke in the S1 coach. All passengers were disembarked safely. There are no injuries or… pic.twitter.com/U6LfewBsrx
— ANI (@ANI) November 15, 2023
स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रुकवाया
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी एस एक कोच से धुआं उठने लगा। जिसे देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रुकवा दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। कोई चोट या हताहत नहीं है।
#WATCH | Etawah, UP: Visuals from near Sarai Bhopat Railway Station where fire broke out in New Delhi-Darbhanga superfast express train. Fire has been brought under control. pic.twitter.com/ANZCW6TZM4
— ANI (@ANI) November 15, 2023
ट्रेन हादसे में घायलों की संख्या आठ
1. दयानंद पुत्र हरदेव मंडल नंद निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा।
2. रौनक राज 12 वर्ष पुत्र दयानंदमंडल निवासी ग्राम शंकर लोहार जिला दरभंगा
3. मनोज चोपाल 37 पुत्र राम चोपाल निवासी बेनीपुर जिला दरभंगा।
4. हरेंद्र यादव 26 पुत्र रामविलास ग्राम उसमामठ थाना पतोंर जिला दरभंगा।
5. टिल्लू मुखिया 18 पुत्र कारी मुखिया ग्राम गुसवा थाना अलीनगर जनपद दरभंगा।
6. कंचन देवी पत्नी दयानंद 40 वर्ष
7. सुनीता देवी पत्नी मोहनलाल 65वर्ष दयानंद की मां हैं।
8. आकृति पुत्री दयानन्द।
0 Comments