Up:’अब मैं किसी और की अमानत हूं, मुझे भूल जाओ’ यह सुनते ही भड़का प्रेमी और शहजादी को मार डाला; कहा- मेरी न… – Ghaziabad News Lover Killed His Girlfriend After She Decided To Marry Someone Else

Published by admin on


Ghaziabad News lover killed his girlfriend after she decided to marry someone else

युवक ने प्रेमिका को मार डाला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजियाबाद के मसूरी के होटल अनंत में 21 अक्तूबर को की गई शहजादी (23) की हत्या के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी अजहरुद्दीन को पुलिस ने नायफल रोड से बुधवार की रात एक बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि उसे मुठभेड़ के बाद पकड़ा जा सका। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। 

उसके साथ दोस्त जलाल भी था, जो भाग निकला। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में मसूरी के कल्लूगढ़ी निवासी अजहरुद्दीन (32) ने शहजादी की हत्या करना कुबूल किया है। उसने बताया कि वे दोनों प्यार करते थे। शहजादी ने उससे शादी करने का वादा किया था लेकिन इसे निभाया नहीं। 

उसे धोखा देकर उसने दिल्ली के एक युवक से शादी तय कर ली। वे दोनों नवंबर में शादी करने वाले थे। उससे यह बर्दाश्त नहीं हुआ। इसलिए, उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि उसने शहजादी को साजिश रचकर मौत के घाट उतारा। उसे 20 अक्तूबर को होटल में ले गया। 

21 की दोपहर को कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर नशे की गोलियां दे दीं। वह बेहोश होकर लेट गई। इसी दौरान तकिये से उसका मुंह दबा दिया। उसकी मौत हो जाने के बाद ही तकिया हटाया। इसके बाद भी डर था कि कहीं उसकी फिर से सांस न लौट जाए, इसलिए रात तक वहीं पर रहा।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *