Up:इस जिले में डेंगू ने तोड़ा रिकॉर्ड, 48 घंटे में 43 नए मरीज मिले; दो और संदिग्धों की मौत – Dengue Breaks Record Two More Suspects Dies In Bareilly

Published by admin on


Dengue breaks record two more suspects dies in Bareilly

जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में रोकथाम के दावों के बीच डेंगू के मरीजों और संदिग्धों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को डेंगू संदिग्ध दो लोगों की मौत के बाद आंकड़ा 24 पहुंच गया है। वहीं 48 घंटे में डेंगू के 43 नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 628 जा पहुंचा है। पिछले वर्षों का रिकॉर्ड भी टूट गया है। इससे पहले वर्ष 2021 में डेंगू के 595 मरीज सामने आए थे। विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू का सीजन अभी एक से डेढ़ माह तक और खिंच सकता है।

बुधवार को आलमपुर जाफराबाद के बभियाना में जोगेंद्र पाल की बेटी अल्पना (12) की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक चार दिनों से उसे तेज बुखार आ रहा था। निजी लैब से जांच कराने पर रिपोर्ट एनएस-1 पॉजिटिव मिली थी। वहीं, मंगलवार देर रात भमोरा के फतेह की पत्नी सुदामा देवी (40) की मौत हो गई थी। वह 10 दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। शहर के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने अचानक प्लेटलेट्स गिरने और शॉक लगने से मौत की बात कही है।

ये भी पढ़ें- अफेयर: 25 साल की चाची से भतीजे को हुआ प्यार, फिर बेमेल इश्क में मचा कत्लेआम; दिमाग को हिला देगी ये लव स्टोरी

तीन सौ बेड अस्पताल में डेंगू के चार मरीज भर्ती

जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में मरीज भर्ती करने के लिए बेड कम पड़ने लगे तो बुधवार को तीन सौ बेड अस्पताल में इमरजेंसी की पहली मंजिल पर बने वार्ड में चार मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। एसीएमओ डॉ. भानु प्रकाश ने बताया कि इलाज के लिए दो पालियों में दो-दो नर्सिंग स्टाफ, एक सहायक कर्मी और डॉक्टर लगाए गए हैं। 

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *