Up:करोड़ों की जमीन…फर्जी एग्रीमेंट और फिर एक्सीडेंट, 2 घंटे की दुल्हन ने पूर्व विधायक से किया सुहाग का सौदा – Former Mla Pawan Pandey Arrested For Grabbing Land Worth Crores Through Fraud


Former MLA Pawan Pandey
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
धोखाधड़ी कर करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में एसटीएफ ने शुक्रवार को पूर्व विधायक पवन पांडेय को अकबरपुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। विवेचना पहले क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर बीते दिनों जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी।
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। जो कि करीब तीन साल पुराना है। साल 2020 के अक्तूबर माह में नासिरपुर बरवां के रहने वाले अजय सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसमें दिलचस्प बात यह है कि हादसे से दो घंटे पहले ही अजय की शादी नीतू नाम की लड़की से हुई थी।
नासिरपुर बरवां निवासी अजय की मां चंपा देवी ने केस दर्ज कराया था। तहरीर में चौंकाने वाली बातें लिखी थीं। इसमें बताया था कि उनके बेटे अजय की करोड़ों की जमीन का धोखाधड़ी कर एग्रीमेंट करा लिया गया। बताया कि बेटे की मौत के बाद एक महिला को सामने लाकर फर्जी ढंग से अजय की पत्नी बता दिया गया।
चंपा देवी ने अपने पुत्र अजय सिंह की फर्जी ढंग से शादी होने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। अजय सिंह से बाराबंकी के सफेदाबाद आर्य समाज मंदिर में शादी का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कराया गया। दो घंटे बाद ही अजय सिंह का संदिग्ध हालात में सड़क एक्सीडेंट कराया। जिसमें उसकी मौत हो गई।
0 Comments