Up:केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी बोले- 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी; विपक्ष पर साधा निशाना – Minister Ajay Mishra Teni Targets India Alliance In Bareilly

Published by admin on


Minister Ajay Mishra Teni targets India alliance in Bareilly

केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के इज्जतनगर रेल मंडल के रोजगार मेले में शनिवार को शामिल होने आए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने विपक्ष पर निशाना साधा। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्ष हताश और निराश है। 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास अब कुछ नहीं बचा है। गठबंधन की बैठकों से ही स्पष्ट होता है कि उनका लक्ष्य केवल विकास रोकना है। विपक्ष की रणनीति किसी तरह से प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने की है। इसी कारण विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी को लेकर टिप्पणी करता है। 

ये भी पढ़ें- Bareilly News: कार गंदी देखकर भड़के सपा विधायक शहजिल, ड्राइवर को पीटने का आरोप

उन्होंने कहा कि 2019 में भी तमाम पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था। नतीजा सामने है। अब एक बार फिर से वह मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस बार गठबंधन बनने से पहले ही टूटने लगा है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी जीतेंगे। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएं भी गिनाईं।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *