Up:क्यों हुआ मनीषा का मर्डर? ये है शातिर भाभी का सच, भाई के दिमाग में था बड़ा लालच, होश उड़ा देगी पूरी कहानी – Why Murdered Of Manisha, Conspiracy Of Sister In Law And Brother Was Exposed And Police Sent Jail Of Both


मनीषा उर्फ मिनी हत्याकांड।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मनीषा उर्फ मिनी की हत्या के मामले में दो बड़ी बातें सामने आईं हैं। पहली बात यह सामने आई कि मनीषा अपनी भाभी के प्रेम संबंध का विरोध करती थी, जिस वजह से शातिर भाभी ने अपने पति और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की। इसके अलावा प्रॉपर्टी को लेकर भी हत्या किया जाना सामने आ रहा है।
बताया गया कि करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के लिए भाई ने साजिश रच कर बहन की हत्या को अंजाम दिया है। इस चर्चित घटना के बारे में आगे विस्तार से पढ़िए।
0 Comments