Up:चौधरी जयंत ने उठाया बड़ा सवाल, बोले- केंद्र सरकार ने 15 साल में घटा दिया खेल बजट, ये एलान भी किया – Jayant Singh Said That Central Government Has Reduced Sports Budget In 15 Years, Big Announcement For Players

Published by admin on


Jayant Singh said that central government has reduced sports budget in 15 years, big announcement for players

चौधरी जयंत सिंह।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को संसाधन की आवश्यकता होती है। संसाधन नहीं होंगे तो खिलाड़ी कैसे निखरेंगे। पिछले 15 साल में केंद्र सरकार ने खेल का बजट घटा दिया है। तुलना अगर चीन से करते हैं तो ओलंपिक में उनकी पदक तालिका भी देखी जानी चाहिए। 

बसेड़ा गांव में कबड्ड़ी खिलाड़ी अर्जुन देशवाल के सम्मान समारोह में जयंत सिंह ने कहा कि सरकार का दावा है कि देश जल्द ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। लेकिन याद रखना चाहिए कि टोक्यो ओलंपिक में सिर्फ सात पदक मिले थे। हम हर बात की तुलना चीन से करते हैं। चीन ने जैसे-जैसे आर्थिक तरक्की की है, उसका  खेल में भी प्रदर्शन बेहतर हुआ है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *