Up:तीन साल की मासूम को टॉफी देकर ले गया पड़ोसी, फिर इस हाल में बदहवास मिली; देखकर परिजन रह गए हक्काबक्का – Minor Neighbor Misdeeds An Innocent Girl In Mathura


फरह थाना, मथुरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार की शाम मासूम बच्ची से नाबालिग पड़ोसी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घरवालों को जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मासूम का मेडिकल परीक्षण कराया है।
घटना फरह थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां तीन साल की मासूम शाम के वक्त घर के बाहर खेल रही थी। तभी उसका नाबालिग पड़ोसी वहां आया। बच्ची को अकेला देखकर उसे टॉफी का लालच देकर अपने घर में ले गया। इसके बाद दुष्कर्म किया। बच्ची रोने लगी तो उसे खाने को फल दे दिए।
यह भी पढ़ेंः- Agra: ताजमहल में पैर फिसलने से गिरे फ्रांसीसी पर्यटक को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती; दीदार करते समय हुआ हादसा
इधर, काफी देर तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाशते हुए परिजन बाल अपचारी के घर तक पहुंच गए। वहां उन्हें बच्ची बदहवास हालत में मिली। उसके पास ही किशोर खड़ा था, जोकि मौके से भाग गया।
यह भी पढ़ेंः- बंदर का ऐसा प्रेम नहीं देखा होगा: मालिक छत से गिरा तो साथ में कूद गया, एंबुलेंस में पहुंचा अस्पताल; और फिर
परिजन बच्ची को लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पिता ने बाल अपचारी के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।
0 Comments