Up:दिल्ली-ncr में पहला और देश में पांचवा सबसे प्रदूषित शहर मेरठ, Aqi 353, नवंबर में रविवार की रात रही ठंडी – Meerut, First In Delhi-ncr And Fifth Most Polluted City In The Country, Aqi 353, Cold Sunday Night In November

Published by admin on


Meerut, first in Delhi-NCR and fifth most polluted city in the country, AQI 353, cold Sunday night in November

प्रदूषण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एनसीआर में फिर से प्रदूषण बढ़ गया है। प्रदूषण के चलते हाल बेहाल हो गया है। देश के प्रदूषित शहरों में मेरठ सोमवार को देश में पांचवा और एनसीआर में पहले स्थान रहा है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 353 दर्ज किया गया, जो एनसीआर में सबसे ज्यादा रहा है। दिन भर स्मॉग के छाने से सांसें पर भी संकट बना हुआ है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी बुलेटिन में देश के 238 शहरों की सूची में मेरठ पांचवे स्थान पर रहा है। जबकि एनसीआर में पहला स्थान रहा है। देश में हनुमानगढ़ 419, बेगुसराय 361 बहादुरगढ़ 371 बीकानेर 367 मेरठ 353 दर्ज किया गया, जबकि एनसीआर में पहले स्थाना रहा है और दूसरा स्थान दिल्ली 350 दर्ज किया गया। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक तक शहर से लेकर देहात तक स्मॉग छाया रहा। जिस कारण से लोगों को सांसों में भी दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें: Mission 2024: भाजपा के जिला और क्षेत्र प्रभारी की सूची जारी, पश्चिमी यूपी में इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *