Up:पशु पालक को बंधक बनाकर गाय के साथ किया कुकर्म, इसके बाद दिखाई क्रूरता… और किया ऐसा कि देखकर दहल गया दिल – Case Has Come To Light Of Cattle Rearer Being Held Hostage And Doing Sodomy With Cow In Mainpuri

Published by admin on


case has come to light of cattle rearer being held hostage and doing sodomy with cow In Mainpuri

UP: पशु पालक को बंधक बनाकर गाय के साथ किया कुकर्म, मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में विकृत मानसिकता के युवक ने बुधवार रात पशु पालक को चारपाई से बांधकर गाय के साथ पहले तो कुकृत्य किया। इसके बाद क्रूरता दिखाते हुए उसके गुप्तांग में कांटेदार लकड़ी डाली। बृहस्पतिवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पशुपालक के पुत्र ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है।

घटना घिरोर थाना क्षेत्र के रतवा गांव की है। गांव निवासी लाल बहादुर (70) गांव के पास ही खेत में मकान बनाकर रह रहे हैं। उनका पुत्र मनमोहन गांव में परिवार के साथ रहता है। बुधवार को लाल बहादुर खेत पर बने मकान में लेटे थे। देर रात करीब 12 बजे गांव निवासी भूरा उर्फ मनोज वहां आया। 

यह भी पढ़ेंः- UP: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत, साथ में की पूजा; साजन ने पानी पिलाकर खुलवाया उपवास

आरोपी भूरा ने चारपाई पर ही लाल बहादुर के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए। इसके बाद बंधी गाय को करीब 100 मीटर दूर धान के खेत में ले गया। शीशम के पेड़ से बांधकर ले कुकृत्य किया। विकृत मानसिकता का परिचय देते हुए आरोपी ने गाय के साथ क्रूरता दिखाई। उसके गुप्तांग में कांटेदार लकड़ी डाली। 

यह भी पढ़ेंः- UP: फुरकान अली ने सुल्तान सिंह बनकर हिंदू युवती को फंसाया, शादी करके ले गया गांव…ऐसे खुला राज

बृहस्पतिवार की सुबह करीब छह बजे जब मनमोहन खेत पर स्थित मकान पर पहुंचा तो पिता को बंधा देख होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मनमोहन ने आरोपी पर गाय के साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी भूरा उर्फ मनोज को गिरफ्तार कर लिया।

पहले भी कर चुका है वारदात

पशुपालक के पुत्र मनमोहन ने बताया कि एक बार आरोपी भूरा उसके दो बोरा गेहूं चोरी कर ले गया। एक बार लहसुन और एक बार साइकिल चोरी कर चुका है। एक बार खेत पर लगा इंजन का पाइप चोरी किया था। हर बार ग्रामीणों के कहने पर मामला रफा दफा कर दिया गया। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन इस बार आरोपी ने सारी हदें पार कर दीं।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *