Up:पीट-पीटकर चेहरा बिगाड़ा… फिर हाथ-पैर बांधकर कुएं में फेंका, तड़पकर निकले प्राण; देखकर बिलख पड़े घरवाले – Dead Body Of Young Man Was Found Lowered Into Well In Firozabad He Lived At His Sister House

Published by admin on


Dead body of young man was found lowered into well in Firozabad He lived at his sister house

फिरोजाबाद में लापता युवक का शव कुएं में उतराता मिला
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुधवार को लापता युवक का शव कुएं में उतराता मिला। उसके हाथ-पैर बंधे थे। चेहरे पर चोट के निशान थे। घरवालों ने हत्या करने की बात कही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए। मौजूद लोगों से बात करके जानकारी ली। 

घटना अराव थाना क्षेत्र के कुंजपूर हवेली की है। बुधवार की सुबह करीब 9 बजे रामविलास उर्फ पप्पू (45) वर्ष का शव गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के पास स्थित कुएं में उतराता मिला। वह दो दिन से लापता था। खेत की तरफ गए लोगों ने देखा तो गांव में जानकारी दी। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। 

यह भी पढ़ेंः- UP: शादीशुदा पर आया युवक का दिल, मौका देखकर भगा ले गया; पति को भनक तक न लगी… दुखड़ा सुन पुलिस भी चकराई

सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। परिवार के लोग लेनदेन में हत्या करके शव फेंकने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।    

यह भी पढ़ेंः- UP: प्रेमी युगल ने होटल में लिया कमरा, फिर आने लगीं चीखने की आवाजें; भागकर पहुंचा स्टाफ खून से लथपथ मिले दोनों

रामविलास मूल रूप से मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव का रहने वाला था। यहां वह अपनी बहन रानी और जीजा हरिनंदन के साथ रहता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *