Up:बीच सड़क भाजपा नेता के भतीचे को मारी गोली, फिल्मी स्टाइल में बाइक से आए; दोनों हाथ में तमंचा लहराते फरार – Bike Riding Miscreants Shot Bjp Leader Nephew In Mathura

Published by admin on


Bike riding miscreants shot BJP leader nephew in Mathura

Mathura: दो युवकों में कहासुनी के बाद एक ने दूसरे को मारी गोली, पुलिस कर रही जांच
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार की शाम बाइक सवार दो युवकों ने चाऊमीन की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। आरोपी फिल्मी स्टाइल में दोनों हाथों में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

घटना छाता थाना क्षेत्र के दिल्ली गेट के सामने की शाम करीब छह बजे की है। यहां पर चाऊमीन की दुकान पर कुछ लोग खड़े थे। इसी समय एक बाइक पर दो युवक आए। चालक का चेहरा खुला था, जबकि पीछे बैठा युवक नकाबपोश था। उसके दोनों हाथों में तमंचे थे। वह फिल्मी स्टाइल पर आए और दुकान की तरफ एक के बाद एक गोलियों दागीं। गोली लगने से मयंक चौधरी सहति दो युवक घायल हो गए। 

यह भी पढ़ेंः- Etah: आलू हुआ सस्ता… तो प्याज के दाम ने निकाले आंसू, आम आदमी की थाली से गायब हो रहा सलाद और सब्जी का राजा

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मंयक भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिगंबर चौधरी एडवोकेट का भतीजा है। घटना के समय उसके पिता बलवीर चौधरी भी वहीं पर बैठे थे। हालांकि वह बाल-बाल बच गए। दोनों लोग दुकान पर चाऊमीन लेने के लिए खड़े थे। वहीं गाड़ी चलाने वाले आरोपी की पहचान धीरज उर्फ चवन्नी के रूप में हुई है। उसके पिता धर्म सिंह, डाकघर में कर्मचारी हैं। पीछे बैठे नकाबपोश की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *