Up:यौन शक्ति बढ़ाने के नाम पर यदि आप भी खाते हैं यह मछली… तो हो जाएं सावधान, कैंसर रोग को दे रहे दावत – Meat Seller Was Selling Banned Thai Mangur Fish In Name Of Increasing Sexual Potency In Agra


Agra: टेढ़ी बगिया में मीट विक्रेता से बरामद की गई प्रतिबंधित थाई मांगूर मछली।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में यौन शक्ति बढ़ाने के नाम पर टेढ़ी बगिया में एक मीट विक्रेता की दुकान पर कैंसर रोग पैदा करने वाली मछली बिक रही थी। रविवार सुबह मत्स्य विभाग की टीम ने छापा मार कर 150 क्विंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली जब्त की। जब्त करने के बाद गड्ढे में डालकर मछली को नष्ट किया गया।
सहायक निदेशक मत्स्य प्रशांत गंगवार ने बताया कि थाई मांगुर मछली को पालना व बेचना प्रतिबंधित है। यह मछली सड़े-गले मांस को खाकर पलती है। गंदे पानी में भी नहीं मरती। दूसरी छोटी मछलियों को खा लेती है। इसे खाने से कैंसर, हार्ट अटैक व अन्य गंभीर रोग हो सकते हैं। यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं।
यह भी पढ़ेंः- बंदर का ऐसा प्रेम नहीं देखा होगा: मालिक छत से गिरा तो साथ में कूद गया, एंबुलेंस में पहुंचा अस्पताल; और फिर
इसी के चलते प्रदेश सरकार ने थाई मांगुर मछली पर प्रतिबंध लगा रखा है। टेढ़ी बगिया में संदली अलीमी मीट शॉप सहित दो दुकानों से इन मछलियों को बरामद किया गया। मोहम्मद वकील, अकील अहमद, शकील कुरैशी और शमशाद कुरैशी मीट व मछली की बिक्री करते थे।
मत्स्य निरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे टीम ने छापा मारा। मीट दुकान के बाहर एक लोडिंग ऑटो खड़ा था। जिसमें 150 क्विंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद की गई है। जब्त करने के बाद थाई मांगुर को गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- Agra: ताजमहल में पैर फिसलने से गिरे फ्रांसीसी पर्यटक को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती; दीदार करते समय हुआ हादसा
इस मछली की बिक्री यौन शक्ति बढ़ाने के नाम पर अवैध रूप से होती है। यह बाजार में 120 से 130 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। उन्होंने बताया कि मीट बिक्री का लाइसेंस निरस्त करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
0 Comments