Up:लव चैटिंग कांड! छात्र की मिली चैट, टीचर का मोबाइल डाटा नहीं हुआ रिकवर, पिता बोले- काट दी थी बेटे की चोटी – Case Of Love Chatting Between Student And Teacher, Students Chat Found, Teachers Mobile Data Not Recovered

Published by admin on


Case of love chatting between student and teacher, Students chat found, teachers mobile data not recovered

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कानपुर में कैंट स्थित एक मिशनरी स्कूल में छात्र और शिक्षिका के बीच लव चैटिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस को छात्र के मोबाइल से डिलीट किए गए कई फोटो व वीडियो मिले हैं। वहीं, शिक्षिका के मोबाइल फोन के डाटा को पुलिस रिकवर नहीं हो सका।

शिक्षिका पर हाईस्कूल के छात्र को प्रेमजाल में फंसाने का आरोप है। छात्र के पिता के मुताबिक उन्हें बेटे के मोबाइल फोन में शिक्षिका के साथ अश्लील चैट और तस्वीर मिली हैं। पिता ने कहा कि कैंट थाने में तहरीर दी। पुलिस रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है।

वहीं, पुलिस सूत्रों के मुताबिक छात्र के मोबाइल में कुछ आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इससे प्रतीत होता है कि छात्र और शिक्षिका के बीच सब कुछ सामान्य नहीं था। वहीं, विवाद बढ़ता देख स्कूल प्रिंसिपल ने शिक्षिका और उसके कर्मचारी पति को निलंबन पत्र भी थमा दिया है।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *