Up:वार्डन कांड! बेटी बोली- दुष्कर्म के बाद की गई हत्या, पुलिस की कहानी लचर और उलझाऊ, जानें पूरा मामला – Warden Found Bloody And Naked In Girls Hostel, Daughter Said murder Happened After Misdeed


कानपुर वार्डन कांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में काकादेव कोचिंग मंडी के निजी गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल पर रहने वाली वार्डन सोमवार शाम कमरे में लहूलुहान हालत में निर्वस्त्र मिली। उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वारदात के वक्त कमरे में मौजूद वार्डन से टिफिन ले जाने वाले युवक पुलिस ने आरेापी युवक, उसके पिता, भाई व उसके दोस्त समेत पांच लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।
देर रात महिला की भाई की तहरीर पर पुलिस ने टिफिन लाने-ले जाने वाले युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी। वार्डन की बेटी के अनुसार घटना के वक्त वह दूध लेने गई हुई थी। पौन घंटे बाद लौटी, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुलने पर उसने हॉस्टल में नीचे की मंजिल पर रहने वाली गोरखपुर की एक युवती (फार्मासिस्ट) को बुलाया।
0 Comments