Up:वॉट्सएप पर लड़की पसंद करते ही ऐसे डील होती थी पक्की, इतने रुपये में होती थी बुकिंग, सेक्स रैकेट में खुलासे – Ghaziabad News High Profile Sex Racket Busted By Ghaziabad Police


सेक्स रैकेट का खुलासा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजियाबाद के नेहरूनगर के एफ-ब्लॉक में एक मकान में चल रहे देह व्यापार का मंगलवार को सिहानी गेट पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। ठिकाने बदल-बदलकर देह व्यापार कराने वाली सरगना समेत तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
15 फरवरी को कविनगर थाने के पास से पकड़े जाने के बाद सरगना ने नेहरूनगर में अपना ठिकाना बना लिया था। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली एक मकान में देह व्यापार किया जा रहा है तो उन्होंने मौके पर टीम के साथ जाकर छापा मारा।
वहां से तीन महिलाओं को पकड़ा है। गिरोह की सरगना रेखा उर्फ राधिका है जो व्हाट्सएप के जरिये देह व्यापार संचालित कर रही थी। पूछताछ में उसने बताया कि ज्यादा रुपये कमाने के लिए उसने देह व्यापार शुरू कर दिया। पांच अक्तूबर को ही मकान किराये पर लिया था।
व्हाट्सएप पर भेजी जाती थी फोटो
गिरोह की सरगना रेखा उर्फ राधिका व्हाट्सएप के जरिये देह व्यापार संचालित कर रही थी। वह युवती व महिलाओं की फोटो ग्राहकों को भेजकर बुकिंग करती है। 500 रुपये से लेकर दो हजार रुपये में युवतियां उपलब्ध करा रही थी।
0 Comments