Up Crime:चौबेपुर में युवक की हत्या पर बड़ा खुलासा, पत्नी से बदसलूकी का विरोध करने पर गई थी सिकंदर की जान – Murder Of A Young Man In Chaubepur, Sikandar Lost His Life When He Protested Against The Ill-treatment Of His

Published by admin on


murder of a young man in Chaubepur, Sikandar lost his life when he protested against the ill-treatment of his

चौबेपुर में युवक का जला हुआ शव मिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चिरईगांव निवासी सिकंदर उर्फ पगालू की हत्या की वजह उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी का विरोध करना बताया जा रहा है। चौबेपुर थाने की पुलिस हत्या में नामजद दीनापुर निवासी पिंटू मौर्या और उसके दो साथियों की तलाश कर रही है। शनिवार की देर शाम तक दोनों पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके थे। उधर, शनिवार की रात 10 बजे के बाद सिकंदर के शव का पोस्टमार्टम हुआ। तब जाकर शव लेकर परिजन रवाना हुए। पोस्टमार्टम में देरी होने के चलते सिकंदर के परिजनों को खासा परेशान होना पड़ा।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव निवासी सिकंदर उर्फ पगालू का अधजला शव शुक्रवार की सुबह उसके घर से थोड़ी दूरी पर मिला था। वह बृहस्पतिवार की रात से ही लापता था। इस संबंध में चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रुस्तमपुर स्थित देशी शराब ठेके के सामने सिकंदर की चखना की दुकान थी। सिकंदर राजगीर का भी काम करता था। उसके न रहने पर उसकी पत्नी रेखा देवी अक्सर दुकान पर रहती थी। दुकान पर दीनापुर का पिंटू मौर्या आकर रेखा देवी को परेशान करने के साथ ही उससे बदसलूकी भी करता था। यह बात रेखा ने अपने पति सिकंदर को बताई। बृहस्पतिवार को इसी बात को लेकर दुकान पर सिकंदर का पिंटू से विवाद हुआ। विवाद में दो अन्य लोगों के भी शामिल होने की बात सिकंदर ने शाम के समय अपनी पत्नी को बताई थी। उसके बाद वह घर से निकल गया और शुक्रवार की सुबह उसका अधजला शव मिला। चौबेपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पिंटू की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *