Up News:फिर चला बुलडोजर… यहां अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई से मची खलबली; जांच-परख कर ही खरीदें प्लॉट – Bulldozer Runs On Four Illegal Colonies In Bareilly

Published by admin on


Bulldozer runs on four illegal colonies in Bareilly

बुलडोजर से ध्वस्त किया अवैध निर्माण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में अवैध तरीके से बसाई जा रही चार कॉलोनियों पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीमों ने मंगलवार को कार्रवाई की। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना बन रही कॉलोनियों में साइट ऑफिस, सड़कों और नालियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से कॉलोनाइजर्स में खलबली है। 

बीडीए के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि मोहनपुर उर्फ रामनगर में करीब पांच बीघा क्षेत्रफल में राजाराम अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। यहां प्लॉट काटे गए थे। साइट ऑफिस और सड़कें भी बनाई गई थीं। वहां मौजूद कर्मचारी टीम को साइट प्लान और नक्शे की स्वीकृति नहीं दिखा सके। इसके बाद निर्माण ढहा दिए गए।

वहीं, सैदपुर खजुरिया में करीब छह बीघा जमीन पर रियासत, इश्तेकार और आठ बीघा जमीन पर अशरफ खां ने मानचित्र पास कराए बगैर कॉलोनी का निर्माण शुरू किया। सड़क, नाली और बाउंड्री बनाई गई, लेकिन इसके लिए मंजूरी नहीं ली गई। दोनों कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। 

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *