Varanasi:खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी एयर इंडिया विमान को उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर अलर्ट – Varanasi: Khalistani Leader Gurpatwant Singh Pannu Threatens To Blow Up Air India Plane, Alert At Airport


बाबतपुर एयरपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद सभी एयरपोर्ट को अलर्ट करते हुए सुरक्षा बढ़ा गई है। सोमवार को एयरपोर्ट के कांफ्रेंस हाल में सुरक्षा संबंधित बैठक भी हुई। इसमें सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार, एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता समेत सभी एयरलाइंस के अधिकारी और सुरक्षा से जुड़े आईबी, एलआईयू, स्थानीय पुलिस अन्य एजेंसी मौजूद रही।
सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि ख़ालिस्तानी नेता की धमकी भरे वीडियो वायरल होने के बाद 20 नवंबर तक एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित किया गया है। टर्मिनल भवन के अंदर और बाहर, पार्किंग स्थल समेत अन्य स्थानों की निगरानी पर जोर दिया गया है। खलिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
0 Comments