Varanasi:तीन दिन की नवजात को लावारिस फेंकने में मुकदमा, 163 साल में दूसरी बार ऐसा हुआ – Case Registered Against Three Day Old Newborn Thrown In Bhu Hospital This Happened For Second Time In 163 Y

Published by admin on


Case registered against three day old newborn thrown in bhu hospital this happened for second time in 163 y

बीएचयू अस्पताल परिसर में मिली थी नवजात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीएचयू अस्पताल परिसर में बाल रोग विभाग के सामने लावारिस हाल में मिली नवजात के मामले में रविवार की देर रात लंका थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक 163 वर्ष पुराने कानून ( आईपीसी की धारा 317, जो कि अंग्रेजों के जमाने 1860 में बना था) के तहत वाराणसी में यह दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है। 13 वर्ष पहले शीतला घाट पर बच्ची लावारिस हाल में मिली थी, तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके बलिया के आरोपी दंपती को दबोचा था। अब दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है।

बीएचयू अस्पताल परिसर में बाल रोग विभाग के सामने टिनशेड के नीचे कुर्सी पर शनिवार की सुबह लावारिस बच्ची मिली थी। महिला सफाई कर्मी शहनाज की नजर बच्ची पड़ी तो उसने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना दी। बच्ची को बाल रोग विभाग में भर्ती कराया गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की सूचना पर लंका थाने की पुलिस आई, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बच्ची को छोड़कर कौन गया था।

नवजात को पीलिया निमोनिया से ग्रसित

लावारिस मिली बच्ची की हालत में सुधार है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची को निमोनिया और पीलिया  की शिकायत है। पीडियाट्रिक इंन्सेटिव केयर यूनिट(पीआईसीयू) में भर्ती है। चार दिन और इलाज चलेगा। बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम और पुलिस ने रविवार को सीसी कैमरे भी खंगाले हैं, लेकिन बच्ची को फेंकने वालों का सुराग नहीं लग सका।

ये भी पढ़ें: अफसोस है बिटिया; बीएचयू में तीन दिन की बच्ची को फेंका, घंटों तक लावारिस पड़ी रही, सफाई कर्मी ने कलेजे से लगाया

Categories: Latest News

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *