West Up News Live:पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलक्ट्रेट में आज धरना प्रदर्शन, पढ़ें ताजा खबरें – West Up News Live: Protest In Meerut Today For Restoration Of Old Pension, Read Latest News

07:52 PM, 21-Oct-2023
चोरी के मामले में हरियाणा के जनपद पानीपत की सीआईए ने क्षेत्र के गांव दभेडी खुर्द में दबिश डाली। आरोपी के नहीं मिलने पर हरियाणा सीआईए वापस लौट गई।
शनिवार को हरियाणा के जनपद पानीपत की सीआईए-1 के एएसआई सुभाष चन्द ने अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज करायी। बाद में पानीपत सीआईए ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गांव दभेडी खुर्द में चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश में दबिश डाली।
07:51 PM, 21-Oct-2023
यूपी से हरियाणा धान लेकर जा रहे किसानों के वाहनों की बाॅर्डर पर दूसरे दिन भी लंबी लाइन लगी रही। धान लेकर जाने वाले किसानों का हरियाणा में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है। किसान धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर साइड में खड़ी कर वहीं बैठ हुए हैं, जिसके कारण शनिवार को जाम लगा रहा। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार से यूपी से ट्रैक्टर ट्राली में धान भरकर हरियाणा की करनाल मंडी जा रहे किसानों का धान हरियाणा बाॅर्डर पर रोका हुआ है। जिससे यूपी से धान लेकर हरियाणा जा रहे किसान हाईवे पर जमे हुए हैं, लेकिन किसानों को हरियाणा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। किसानों को आरोप है कि हरियाणा सरकार द्वारा हर बार किसानों की फसल को रोक दिया जाता है। जिससे किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। हरियाणा प्रशासन द्वारा बाॅर्डर पर यूपी के किसानों को रोकने के लिए समिति के ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगा रखे हैं। जिससे आवागमन बाधित ना हो और पुलिस फोर्स के सहयोग से किसानों के वाहनों को साइड में खड़ा करा रखा है। जिससे किसानों के वाहनों की बाॅर्डर से बिडौली गुरुद्वारे तक लाइन लगी हुई है। किसान मनोज ने बताया कि शुक्रवार से किसान बाॅर्डर पर खड़े हैं। हरियाणा प्रशासन जाने नहीं दे रहा, लेकिन यूपी का कोई भी अधिकारी मौके पर किसानों की सुध लेने नहीं पहुंचा। थाना प्रभारी सुदेश कुमार ने बताया हरियाणा प्रशासन द्वारा यूपी के किसानों का धान रोका हुआ। किसानों के वाहनों को साइड में खड़ा किया हुआ है। आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है और यूपी एवं हरियाणा के अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है।
07:50 PM, 21-Oct-2023
हरियाणा के सनौली क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने क्षेत्र के गांव नंगलाराई खेड़ा निवासी बाइक सवार राजमिस्त्री को टक्कर मार दी। हादसे में घायल राजमिस्त्री की हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगलाराई खेड़ा निवासी अब्दुल रहमान (40) हरियाणा के पानीपत में राजमिस्त्री था। शुक्रवार को वह अपनी बाइक पर सवार होकर पानीपत जिले के सनौली में जा रहा था। इसी दौरान तामशाबाद टोल टैक्स के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए पानीपत के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को राजमिस्त्री की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई अब्दुल्ला की ओर से सनौली थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज गया। शनिवार को दोपहर पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव घर पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मृतक के दो बेटे व एक बेटी है। हादसे से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
07:16 PM, 21-Oct-2023
नवरात्र व दीपावली के मद्देनजर भट्ठियों पर मिलावटी मावा तैयार हो रहा है। बागपत के बड़ौत में शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने धनौरा सिल्वर नगर गांव में भट्ठी पर तैयार किया जा रहा करीब 250 क्विंटल मिलावटी मावा नृष्ट कराया और तकरीबन दो कुंतल मिल्क पाउडर बरामद किया है। टीम ने पाउडर व मावे के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
02:12 PM, 21-Oct-2023
जनपद में अब 2758 मतदेय स्थल तथा 1170 मतदान केंद्र: डीएम
बताया कि 43-सिवालखास में मतदेय स्थलों की संख्या 371, मतदान केन्द्रो की संख्या 182, 44-सरधना में मतदेय स्थलों की संख्या 373, मतदान केन्द्रो की संख्या 183, 45-हस्तिनापुर (अ0जा0) में मतदेय स्थलों की संख्या 369, मतदान केन्द्रो की संख्या 190, 46-किठौर में मतदेय स्थलों की संख्या 395, मतदान केन्द्रो की संख्या 176, 47-मेरठ कैन्ट में मतदेय स्थलों की संख्या 439, मतदान केन्द्रो की संख्या 144, 48-मेरठ शहर में मतदेय स्थलों की संख्या 323, मतदान केन्द्रो की संख्या 129, 49-मेरठ दक्षिण में मतदेय स्थलों की संख्या 488, मतदान केन्द्रो की संख्या 166 हो गये है। इस प्रकार जनपद में कुल 2758 मतदेय स्थल एवं 1170 मतदान केन्द्र हो गये हैं। जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की मतदेय स्थलो की अद्यतन सूची जनपद की वेबसाईट meerut.nic.in पर उपलब्ध है।
12:42 PM, 21-Oct-2023
सपा का घेरा डालो, डेरा डालो प्रदर्शन
प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी चरम पर है। अब अस्पतालों में बाउंसर भी रख लिए गए हैं। सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि यह मनमानी नहीं चलेगी, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारना होगा। इस मौके पर मनोज चपराणा, निरंजन सिंह, रविंद्र प्रेमी, विजयपाल कश्यप, अहतेशाम इलाजी, नितिन त्यागी, सोनू जाटव, जयवीर रिठानी, मृदुला यादव आदि रहे।
08:48 AM, 21-Oct-2023
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नवरात्र एवं दशहरा त्योहार को देखते हुए कुट्टू और सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे व अन्य फलाहार तथा हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप से पकाए जाने वाले केले और अन्य फलों के भंडारण और विक्रय करने वालों के यहां से नमूने लिए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र के निर्देशन में टीम ने राम रिकपाल एंड कंपनी नवीन मंडी से चौलाई का लड्डू, मां कामाख्या ट्रेडिंग नवीन मंडी से समां का चावल, विजय एंड कंपनी नवीन मंडी से मुनक्का, काशीराम देवेंद्र कुमार नवीन मंडी से मूंगफली दाना, सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर से सिंघाड़ा का आटा, वासु कान्फेक्शनर्स ए टू जेड कॉलोनी मोदीपुरम से शुद्ध नमकीन, मेहता डिपार्टमेंटल स्टोर ए टू जेड कॉलोनी मोदीपुरम से कुट्टू का आटा, कुसुम स्टोर गंगोत्री कॉलोनी सोफीपुर से चौलाई का लड्डू, शिव शंकर जनरल स्टोर फ्रेंड्स कॉलोनी सोफीपुर से समां का चावल, रवि जनरल स्टोर एकता नगर से व्रत का नमकीन, राम स्टोर सलारपुर से किशमिश, धर्मपाल किराना स्टोर खरदौनी शेखूपुर से समां का चावल का नमूना लिया। कुल 12 नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किए गए। जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
08:39 AM, 21-Oct-2023
West UP News Live: पुरानी पेंशन बहाली के लिए कलक्ट्रेट में आज धरना प्रदर्शन, पढ़ें ताजा खबरें
मेरठ में पुरानी पेंशन बहाली सहित 22 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले कर्मचारियों ने पांच दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सरकारी कार्यालय में काम करने के बाद सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी की थी। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली और 22 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन देंगे। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कलक्ट्रेट में धरना दिया जाएगा।
कर्मचारी अध्यक्ष और महामंत्री की शपथ आज
नगर निगम के सफाई कर्मचारी एसोसिएशन अध्यक्ष विनेश मनोठिया और महामंत्री बब्बू वैद्य का शनिवार को घंटाघर स्थित टाउन हॉल में शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसे लेकर शुक्रवार को कर्मचारियों ने अपने कार्यालय में हवन कराया। शपथ समारोह में महापौर हरिकांत अहलूवालिया, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक और निगम के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
0 Comments